जब देव आनंद की एक बात से नाराज होकर मधुबाला ने सीखी अंग्रेजी Podcast By  cover art

जब देव आनंद की एक बात से नाराज होकर मधुबाला ने सीखी अंग्रेजी

जब देव आनंद की एक बात से नाराज होकर मधुबाला ने सीखी अंग्रेजी

Listen for free

View show details

LIMITED TIME OFFER | Get 3 months for $0.99 a month

$14.95/mo thereafter-terms apply.
अभिनेत्री मधुबाला उर्दू के सिवा दूसरी कोई भाषा नहीं जानती थीं। 1950 की बात है। फिल्म आराम के सेट पर देव आनंद मधुबाला के साथ शूटिंग कर रहे थे। उसी दौरान देव आनंद का कोई दोस्त सेट पर आ गया और देव साहब उनसे आदतन अंग्रेजी में बात करने लगे. बातचीत के दौरान मधुबाला का भी जिक्र आ गया. मधुबाला ने अपना नाम सुन लिया लेकिन वो ये समझ न सकीं कि उनके बारे में क्या बात हो रही है. मधुबाला इंतजार करने लगीं कि कब बात खत्म हो और वो देव से बात करें. जब देव साहब और उनके दोस्त की बात खत्म हुई और दोस्त वहां से चला गया तो मधुबाला वहां पहुंची और देव साहब से पूछा...आप अपने दोस्त से मेरे बारे में क्या बात कर रहे थे?
No reviews yet